अपने माता-पिता, अभिभावकों के साथ हमेशा अपने शिक्षक- शिक्षिकाओं का सम्मान करें : निशा यादव

अपने माता-पिता, अभिभावकों के साथ हमेशा अपने शिक्षक- शिक्षिकाओं का सम्मान करें : निशा यादव
WhatsApp Channel Join Now
अपने माता-पिता, अभिभावकों के साथ हमेशा अपने शिक्षक- शिक्षिकाओं का सम्मान करें : निशा यादव








मुरादाबाद, 11 मई (हि.स.)। साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कॉलेज कुमार कुंज जीएमडी रोड में सरकारी व उच्च पदों पर कार्य कर रही स्कूल की पूर्व छात्राएं कॉलेज की वर्तमान छात्राओं व उनके अभिभावकों के सम्मुख शनिवार को करियर गाइडेंस के बारे में बताया और अपने अनुभवों को साझा किया।

पूर्व छात्राओं में ग्राम पंचायत अधिकारी मुरादाबाद ब्लाक निशा यादव, कम्पनी सेकेट्ररी कोपल वार्ष्णेय, रायल क्वीन मेकअप स्टूडियो की संचालिका दीपाली भाटिया, पूर्व मिस यूनिवर्स डिवाइन निशा मौर्य ने साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कालेज से लेकर अब तक की गतिविधियों के बारे में बताया। चारों पूर्व छात्राओं का परिचय वर्तमान छात्राओं के द्वारा सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

ग्राम पंचायत अधिकारी निशा यादव ने कहा कि इस कालेज के गुरूजनों के द्वारा मुझे जो शिक्षा दी गई उसी की बदौलत आज मैं इस मुकाम तक पहुंची हैं। मैं आप लोगों से यही कहूंगी कि जीवन में आगे बढ़ाने के लिए अपने माता-पिता, अभिभावकों के साथ हमेशा अपनी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान करें। उन्होंने आगे बताया कि करियर चुनाव से पहले कुछ फैक्टर का जानना अति आवश्यक है, जिनमें कारण, वेतन, इज्जत, जाब सिक्योरिटी, प्लेजर टाइम, हेल्थ ईशू, आत्मविश्वास व परिस्थिति आदि शामिल हैं।

कम्पनी सेकेट्ररी कोपल वार्ष्णेय ने कहा कि पढ़ाई के दौरान आप वाणिज्य वर्ग चुनें या फिर विज्ञान वर्ग या कला वर्ग सभी में करियर को बनाने के अनेकों अवसर मिलते हैं। जिस वर्ग में आपका मन हो, आपकी रूचि हो आप उसे लेने में संकोच न करें। मैं अभिभवकों से भी अपील करूंगी कि उनका बच्चा जिस पढ़ाई को पढ़ना चाहता हैं, उसे वो ही कराएं। अपनी इच्छा उसे बताएं जरूर लेकिन उसके साथ जबरदस्ती न करें।

रायल क्वीन मेकअप स्टूडियो की संचालिका दीपाली भाटिया ने कहा कि अपने जीवन में नेतृत्व कौशल की क्षमता होना बहुत आवश्यक है। इसके बिना जीवन में सफलता मिलना संभव नहीं है। प्रभातीलाल ने कहा कि वही लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहिए। क्योंकि हम अपने जीवन में अनुभव के माध्यम से उचित मार्गदर्शन से ही अपना कैरियर सुनिश्चित कर सकते हैं।

पूर्व मिस यूनिवर्स डिवाइन निशा मौर्य ने कहा कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते उनके लिए निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। हमें यह तो पता है कि हमें क्या बनना है, लेकिन कैसे बनना यह मालूम नहीं है। उन्होंने छात्रों को बताया कि आपकी लाइफ में महत्वपूर्ण क्या है, यह जानना बहुत जरूरी है। आप सौभाग्यशाली हैं कि आपकी काउंसलिग होती है और आप उसकी सहायता से अपना सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र चुनाव कर सकते हैं, हमारे समय में ऐसा नहीं था।

कालेज प्रधानाचार्या अर्चना साहू ने कहा कि आप सभी पूर्व छात्राओं की उपलब्धियों पर साहू रमेश कुमार कालेज परिवार को गर्व हैं। वर्तमान छात्राओं को चाहिए कि वह आपसे प्रेरणा लें, आपके अनुभवों को अपने जीवन में उतारें। हमारे कालेज की कोई भी पूर्व छात्रा जब किसी भी उपलब्धि को हासिल करती हैं या किसी ऊंचाई को छूती हैं तो हमारे पूरे कालेज के लिए वह खुशी का पल होता हैं।

कालेज प्रबंधक सुशील कुमार ने कहा कि ने छात्राओं को प्रेरणादायक सूत्र दिए, जिससे उनमें कुशलता और सीखने के प्रति रुचि उत्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ लेकर अपने भविष्य को संवारा जा सकता है।

संचालन शिक्षिका संगीता खन्ना ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या अर्चना साहू, प्रबंधक सुशील कुमार, कालेज प्रबंध समिति के सदस्य गौरांग साहू, राधिका साहू, श्वेता त्रिपाठी, अनीता गुप्ता, नूतन शर्मा, निमित्त, संगीता खन्ना आदि का सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story