लोकसभा चुनाव में अपने-अपने बूथों पर कमल खिलाएं : राजेश यादव
मुरादाबाद, 30 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद महानगर व जिले के नवनियुक्त प्रभारी और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश यादव के प्रथम बार गुरुवार को मुरादाबाद पहुंचने पर भव्य स्वागत अभिनंदन जिले व महानगर में कई स्थानों पर हुआ। इसके बाद बुद्धि विहार स्थित पार्टी कार्यालय पर परिचयात्मक बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में जिला व महानगर प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हम सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को कमर कसनी पड़ेगी और लोकसभा चुनाव के लिये अटूट मेहनत करके अपने-अपने बूथों पर कमल खिलाना होगा। जब हर बूथ पर कमल खिलेगा तो हमारा लोकसभा प्रत्याशी ऐतिहासिक मतों से विजयी होकर लोकसभा में पहुंचेगा और केंद्र में लगातार तीसरी बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी व नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालेंगे।
राजेश यादव ने आगे कहा कि वोटर चेतना अभियान के तहत हमें प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक वोट बनवाने हैं। प्रत्येक बूथ को हमें मजबूत करना है, बूथ कार्य समिति को एक्टिव रखना हैं। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के वोट प्राथमिकता से बनवाने हैं, बूथ पर नए आए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हैं, दिवंगत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाने हैं। वोटर चेतना महाअभियान में तन मन और कर्मठता से जुटने से लोकसभा चुनाव में विजय की राह आसान होगी
राजेश यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंन्द्र सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुचाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है। इन योजनाओं के प्रति जागरुकता एवं जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार देशव्यापी ''''विकसित भारत संकल्प यात्रा'''' प्रारम्भ कर रही है। यह यात्रा देश के सभी जिलो की सभी ग्राम पंचायत और शहरी निकायों में चलेगी। यह यात्रा 3 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर 25 जनवरी 2024 तक चलेगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल और महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा ने नवनियुक्त जिला व महानगर प्रभारी राजेश यादव को आश्वासन दिया गया कि उनके दिशा निर्देशन में केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए जाने वाले सभी कार्यक्रम, अभियान शत-प्रतिशत सफलता के साथ पूर्ण होंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद लोकसभा सीट पर ऐतिहासिक विजय के साथ कमल खिलेगा।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा ने संचालन महानगर महामंत्री श्याम बिहारी शर्मा ने किया।भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, लोकसभा संयोजक डॉ. विशेष गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख मनीष सिंह, पूर्व सांसद कुमार सर्वेश सिंह, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी, पूर्व विधायक राजेश चुन्नू, गिरीश वर्मा, निमित्त, राजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।