अपनादल कमेरावादी ने मनाया दूसरी आजादी की प्रथम क्रांति दिवस की वर्षगांठ
-- अद संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल को नमन कर दी श्रद्धांजलि
वाराणसी, 23 अगस्त (हि.स.)। अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को वीरभानपुर, राजातालाब स्थित एक वाटिका में दूसरी आजादी की प्रथम क्रांति दिवस की 25 वीं वर्षगांठ मनाई।
जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ अतिथियों ने पार्टी के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल को नमन कर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऊदल राजभर ने डॉ. सोनेलाल पटेल के संघर्षो को बताया। उन्होंने कहा कि डॉ सोनेलाल ने वंचित दलितों, शोषितों के हक की लड़ाई के लिए 4 नवम्बर 1995 को लखनऊ के बेगम हज़रत महल पार्क में कमेरा समाज के लोगों के साथ मिलकर 'अपना दल' का गठन किया था। उनके सपनों को साकार करने के लिए उनके बताए गए रास्ते पर चलने की अपील की। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामलाल पटेल ने कहा कि दूसरी आजादी का बिगुल बजाने वाले दिन को क्रांति दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है। अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष,संचालन गौरी शंकर पटेल ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।