अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को मिली जेड प्लस सुरक्षा

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को मिली जेड प्लस सुरक्षा
WhatsApp Channel Join Now
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को मिली जेड प्लस सुरक्षा


लखनऊ, 09 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) गठबंधन में सहयोगी दलों का लगातार सियासी रसूख बढ़ता जा रहा है। शनिवार को अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा को बढ़ाने का निर्णय गृह मंत्रालय ने लिया है। उन्हें अब जेड प्लस की सुरक्षा प्रदान की गई है। गृह मंत्रालय की ओर से इस व्यवस्था को तुरंत लागू कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जेड प्लस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इससे पूर्व उनके पास वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी। अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर पार्टी नेताओं और संगठन पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने पार्टी कार्यालय में एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए खुशी व्यक्त की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story