हिंदूवादी संगठन ने दी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व बृजेश प्रजापति के खिलाफ तहरीर
गाजियाबाद, 26 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य व बृजेश प्रजापति के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने कविनगर थाने में तहरीर दी है और दोनों के खिलाफ करवाई करने की मांग की है। हिंदूवादी संगठन धार्मिक ग्रंथ श्रीरामचरितमानस को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद नाराज़ हैं।
थाना कवि नगर पर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव को तहरीर देने पहुंचे कृष्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुदेश पंडित ने कहा कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और बृजेश प्रजापति ने हिंदुओं की पवित्र ग्रंथ श्रीरामचरितमानस को लेकर जो अभद्र टिप्पणी की है। इससे तमाम हिंदुओं की भावना आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ पर अभद्र टिप्पणी कर देश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है।
उन्होंने कहा कि समाज में आपसी भाईचारे को खत्म करने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और समाज में दंगा कराने के उद्देश्य से यह टिप्पणी की गयी है। वह किसी न किसी तरह से सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं और अपनी नेतागिरी चमकाना चाहते हैं। इस तरह की राजनीति एकदम गलत है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त करवाई की जानी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।