अपर्णा यादव ने ग्रहण किया राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष का पदभार
लखनऊ, 11 सितम्बर (हि.स.)। अपर्णा यादव ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए बुधवार को गोमतीनगर स्थित राज्य महिला आयोग के कार्यालय पहुंचकर उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। अभी तक उनकी सपा में जाने की अटकलें लगायी जा रही थीं, लेकिन राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है।
पदभार ग्रहण करने के बाद अपर्णा यादव बोली कि कोई नाराजगी नहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के साथ काम करना है। अखिलेश यादव समेत परिवार के सभी लोगों ने बधाई दी है। अखिलेश के एनकाउंटर वाले ट्वीट पर बोली कि नियमानुसार कार्रवाई हो रही है। जांच जारी है, पुलिस हमारी रक्षक है।
अपर्णा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे जो भी ज़िम्मेदारी दी गई है, मैं उसको बख़ूबी निभाऊंगी। महिलाओं के प्रति और क्या बेहतर हो सकता है, इस पर मैं काम करूँगी। मुख्यमंत्री योगी से भी मेरी मुलाक़ात हुई थी और मुझे लगता है कि मैं बीजेपी से किसी भी तरीक़े से नाराज़ नहीं हूँ । बीजेपी एक परिवार की तरह है और मैं उस परिवार का हिस्सा हूँ।
अपर्णा के पदभार ग्रहण के समय उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की पत्नी नम्रता पाठक भी मौजूद रहीं। नम्रता पाठक वर्ष 2007 से 2012 तक महिला आयोग की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। माना जा रहा है अपर्णा को ज्वाॅइनिंग के लिए मनाकर लाने में उनकी भूमिका रही है। अपर्णा यादव पिछले कई दिनों से नाराज चल रही थीं और वह सपा में वापस आना चाह रही थीं। गृह मंत्री अमित शाह के आश्वासन और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के भरोसे के बाद अपर्णा यादव मानी हैं। उन्हें भविष्य में अहम जिम्मेदारियां मिलने का भरोसा दिया गया। जिसके बाद उन्हाेंने यूपी महिला आयोग में उपाध्यक्ष के पद पर ज्वाॅइन किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।