टैक्स वसूली: अपर नगर आयुक्त और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब

टैक्स वसूली: अपर नगर आयुक्त और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब
WhatsApp Channel Join Now
टैक्स वसूली: अपर नगर आयुक्त और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब














- जीआईएस सर्वे के आधार पर टैक्स वसूली को लेकर बरती जा रही ढिलाई पर सख्त हुए नगर आयुक्त

मुरादाबाद, 24 जून (हि.स.)। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने जीआईएस सर्वे के आधार पर टैक्स वसूली को लेकर बरती जा रही ढिलाई और जीआईएस सर्वे को लेकर भ्रम की बनी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को अपर नगर आयुक्त (प्रथम) अतुल कुमार और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी (सीकेएनके) आरती सिंह का स्पष्टीकरण तलब किया है। संतोष जनक जवाब न मिलने पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने की भी चेतावनी दी है।

नगर आयुक्त ने बताया कि टैक्स वसूली को लेकर शासन स्तर से समीक्षा की जा रही है। इसके बावजूद नगर क्षेत्र में शासन से निर्धारित लक्ष्य से वसूली काफी पिछड़ी हुई है। वर्ष 2024-25 में हाउस टैक्स की वसूली जीआईएस सर्वे के आधार पर ही की जानी है। लेकिन समीक्षा में पाया गया कि जीआईएस मुख्य कर निर्धारण अधिकारी (सीकेएनके) से भी मांगा गया है स्पष्टीकरण जीआईएस सर्वे के आधार पर की जानी है टैक्स की वसूली सर्वे के आधार पर बिल वितरण नहीं कराया जा रहा है। नगरवासियों में भी इसे लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। निर्देश के बावजूद कैंप लगाकर टैक्स की वसूली शुरू नहीं की गई है।

नगर आयुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए अपर नगर आयुक्त (प्रथम) एवं वरिष्ठ प्रभारी कर अतुल कुमार तथा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह का तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है। कारण बताओ नोटिस में जवाब सही नहीं मिलने पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को लिखने की भी चेतावनी दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story