सांसद अनुराग शर्मा ने जीत का श्रेय जनता और कार्यकर्ताओं को दिया
झांसी,04 जून(हि. स.)। झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनुराग शर्मा ने जीत का श्रेय स्थानीय जनता और अपने कार्यकर्ताओं को दिया है। उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन को नौटंकीबाज कहा है।
उन्होंने कहा कि गंठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन के प्रत्याशी ने न तो कोई काम किया और न ही विकास। सिर्फ उनके पास एक ही काम है, नौटंकी करना। अब जबाव देने का समय आ गया है।
अनुराग शर्मा ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने वह कर दिखाया जो पूरे उत्तर प्रदेश में संभव नहीं था कि मुझे इतने बड़े अंतर से कार्यकर्ताओं ने जीत दिलाई। कार्यकर्ताओं ने अपना घर परिवार छोड़ कर दिन भर प्रचार किया। उन्होंने झांसी ललितपुर की जनता का भी अभिवादन किया कि जनता ने उन्हें भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया।
उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह जो ठगबंधन के प्रत्याशी है, इन्होंने मंत्री रहते कुछ नहीं किया। इन्होंने सिर्फ की हैं तो वह नौटंकी है। किसी के दो पक्षों के झगड़े में कूद जाना और फिर गायब हो जाना। उन्होंने कहा कि इन्होंने मंत्री रहते हुए झांसी में कुछ नहीं दिया, दिया तो सिर्फ एक बूचड़ खाना। विश्विद्यालय बनवाने की बात कहते हैं वह आईजीएफआरआई की जमीन मेरे पिता जी ने दी थी और दीदी उमा भारती ने विश्विद्यालय के लिए बजट पास कराया था। अनुराग शर्मा ने कड़े शब्दों में कहा कि अब वक्त आ गया है जवाब देने का।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।