खजुरी बंधा में गंगा का पानी लाने के लिए अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

खजुरी बंधा में गंगा का पानी लाने के लिए अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
WhatsApp Channel Join Now
खजुरी बंधा में गंगा का पानी लाने के लिए अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


मीरजापुर, 18 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व मीरजापुर जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने खजुरी बंधी में ओझला नाला के जरिए गंगा का पानी लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इस परियोजना के पूर्ण होने से मीरजापुर की हजारों हेक्टेयर भूमि सिंचित होने के साथ किसान भी खुशहाल होंगे। इससे सूखा से निजात मिलेगी ही, पेयजल समस्या भी दूर होगी।

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि गंगा का पानी बरकछां पहाड़ की तलहटी तक लाकर पंपों के माध्यम से उठाकर अपर खजुरी बांध में डाला जा सकता है। इससे अपर खजुरी और लोवर खजुरी बंधा में गंगा नदी के जल को संचित कर जनपद के विभिन्न हिस्सों में पंप के माध्यम से इस जल का उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही इन क्षेत्रों में बार-बार सूख रहे हजारों हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जा सकेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनपद का अधिकांश भाग पहाड़ी और पठारी है। लगभग दो दशक से औसत से कम वर्षा होने के कारण विभिन्न बंधों पर निर्भर पारंपरिक खेती व पेयजल प्रभावित है। उक्त परियोजना के जरिए मीरजापुर के मड़िहान, पटेहरा, लालगंज, हलिया, सिटी व पहाड़ी ब्लाक के बार-बार सूख रहे हजारों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकेगी और पेयजल संकट से मुक्ति दिलाई जा सकेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए निजी क्षेत्र की वेलस्पन पॉवर लिमिटेड की ओर से भी पूर्व में डीपीआर बनाया जा चुका है, जिसे परियोजना के अध्ययन में सम्मिलित किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story