अनुप्रिया ने मीरजापुर में जनपद स्तरीय महिला एवं पुरुष चिकित्सालय के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

अनुप्रिया ने मीरजापुर में जनपद स्तरीय महिला एवं पुरुष चिकित्सालय के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
WhatsApp Channel Join Now
अनुप्रिया ने मीरजापुर में जनपद स्तरीय महिला एवं पुरुष चिकित्सालय के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


मीरजापुर, 16 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री एवं मीरजापुर जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने बढ़ते मरीज, जगविख्यात मां विंध्यवासिनी धाम विंध्याचल में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या व बढ़ते रोजगार के मद्देनजर जिला मुख्यालय के आसपास एक जनपद स्तरीय महिला एवं पुरुष चिकित्सालय की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा।

मुख्यमंत्री योगी को लिखे पत्र में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि विंध्याचल मंडल के अंतर्गत आने वाले मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही तीनों जनपदों का संयुक्त मंडल मुख्यालय मीरजापुर है। ऐसे में जिला चिकित्सालय को उन्नत कर मंडलीय चिकित्सालय में परिवर्तित कर दिया गया था, जिसको वर्तमान में मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से भी जोड़ दिया गया है। इस कारण वर्तमान में यहां पूरे मंडल से मरीजों की अत्यधिक संख्या आने लगी है। इससे विशेष रूप से मीरजापुर के लोगों को चिकित्सा संबंधी आवश्यक व आकस्मिक सुविधाएं पर्याप्त नहीं मिल पा रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि शीघ्र ही विंध्य कॉरिडोर का निर्माण पूर्ण होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि की संभावना है। ऐसे में स्वास्थ्य संबंधी ढांचे को और मजबूत करने की आवश्यकता है। विकास की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे पिछड़े जनपद मीरजापुर में जनसामान्य तक पर्याप्त सुविधाएं भी पहुंचाना आवश्यक है। इसके लिए मीरजापुर जनपद मुख्यालय के आसपास एक अलग जनपद स्तरीय महिला एवं पुरुष चिकित्सालय बनवाया जाए तो लोगों को काफी सहूलियत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story