अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, यूपी की 80 सीटों पर फतह के लिए कसें कमर

अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, यूपी की 80 सीटों पर फतह के लिए कसें कमर
WhatsApp Channel Join Now
अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, यूपी की 80 सीटों पर फतह के लिए कसें कमर


- अपना दल (एस) का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन

मीरजापुर, 12 मार्च (हि.स.)। अपना दल (एस) का कार्यकर्ता समागम सम्मलेन मंगलवार को पथरहिया में आयोजित किया गया। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने महापुरुषों की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इं. रामलौटन बिंद ने की।

श्रीमती पटेल ने लोकसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि एनडीए के साथ मिलकर 5वीं बार अपना दल (एस) चुनावी मैदान में जा रही है। प्रदेश की 80 में 80 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को फतह हासिल करने के लिए कार्यकर्ताओं को अपना पूरा जोर लगाना होगा। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को धार देने के लिए हमारी पार्टी जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं अपने क्षेत्र में पूरी लगन से जुट जाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाएगी। पार्टी सामाजिक न्याय दिलाने के लिए हमेशा तैयार रहती है। जातीय जनगणना की मांग हमेशा ही अपना दल ने उठाई है। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने जिला कार्यकारिणी एवं मंचों के जिला अध्यक्षों की घोषणा की।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story