पदमश्री अनूप जलोटा ने भक्ति एल्बम ‘लक्ष्मी’ का ऑडियो किया लॉन्च
प्रयागराज, 07 अक्टूबर (हि.स.)। सिविल लाइन स्थित एक होटल में प्रयागराज के एक रोटेरियन कलाकार मन्दीप श्रीवास्तव द्वारा अभिनीत भक्ति एल्बम ‘लक्ष्मी’ का ऑडियो लॉन्च किया गया। यह विमोचन भजन सम्राट पदमश्री अनूप जलोटा ने कियाा।
यह जानकारी सोमवार को मन्दीप श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि इस भक्ति एल्बम के प्रोड्यूसर प्रेम चन्द्र विश्वकर्मा एवं ओम प्रकाश हैं। एल्बम के शब्द एवं संगीत अज्म इलाहाबादी ने दिया है एवं आवाज अनुराग श्रीवास्तव और तेजस्विनी राय की है। उन्होंने बताया कि इस एल्बम में मुख्य भूमिका में मन्दीप श्रीवास्तव एवं अन्जना नाथन हैं। इस विमोचन के दौरान मशहूर फिल्म निर्माता अयूब खान, प्रयागराज के मशहूर चिकित्सक डॉ. आर के अग्रवाल, ठाकुर हर नारायण सिंह काॅलेज के निदेशक ठाकुर उदय प्रताप सिंह, रोटेरियन अनुराग अस्थाना आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।