100 मीटर रेस में अनुज, सागर एवं पवन ने दिखाया दम

WhatsApp Channel Join Now
100 मीटर रेस में अनुज, सागर एवं पवन ने दिखाया दम


100 मीटर रेस में अनुज, सागर एवं पवन ने दिखाया दम


—डीएवी इंटर कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, 300 से अधिक छात्रों ने किया प्रतिभाग

वाराणसी, 30 अगस्त (हि.स.)। औसानगंज स्थित डीएवी इंटर कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को खेल मैदान में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने मशाल जलाकर और खेल ध्वज फहराकर किया। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग में लगभग 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। सर्वप्रथम 100 मी. दौड़ सीनियर वर्ग में अनुज कसेरा, जूनियर वर्ग में सागर यादव एवं सब जूनियर वर्ग में पवन कुमार पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह लंबी कूद प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में शिवम यादव, जूनियर वर्ग में सागर यादव, सब जूनियर वर्ग में पवन कुमार पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊँची कूद सीनियर वर्ग में कान्हा साहनी, जूनियर वर्ग में आर्यन मौर्य एवं सब जूनियर वर्ग में पवन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाला प्रक्षेप सीनियर वर्ग में अमन यादव, जूनियर वर्ग में अर्जुन तथा सब जूनियर वर्ग में रोहन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला प्रक्षेप सीनियर वर्ग में कृष्णा यादव, जूनियर वर्ग में आशुतोष सेठ तथा सब जूनियर वर्ग में निकेश यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चक्र प्रक्षेप सीनियर वर्ग में रोशन साहनी, जूनियर वर्ग में सचिन कुमार एवं सब जूनियर वर्ग में अब्दुल अव्वल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागी आगामी जोनल स्तरीय प्रतियोगिता काशी जोन में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान काॅलेज के प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष हरिबंश सिंह, कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉ. शिवकुमार बरनवाल, डॉ. विवेक कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, शिव प्रकाश वर्मा, आशीष कुमार सिंह आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story