एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पांच हजार रुपये की घूस लेते दबोचा

एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पांच हजार रुपये की घूस लेते दबोचा
WhatsApp Channel Join Now
एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पांच हजार रुपये की घूस लेते दबोचा


जौनपुर, 29 नवम्बर (हि.स.)। एंटी करप्शन की वाराणसी इकाई टीम ने सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नरौली तिराहे से मंगलवार की देर रात को पांच हजार रुपये की घुस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय ने सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नरौली तिराहे पर किसान राजनाथ के चकमार्ग के नापने का आदेश दिया था। चक मार्ग की पैमाइश के लिए शाहगंज तहसील में तैनात राजस्व लेखपाल रामविलास मौर्य गुलालपुर रोड के नरौली तिराहे पर पहुंचकर गरीब किसान राजनाथ से पैसे की लेनदेन की बात करने लगे।

आरोप है कि चकमार्ग की पैमाइश के लिए लेखपाल द्वारा कई दिनों से पैसे की मांग की जा रही थी। लेकिन गरीब किसान राजनाथ द्वारा पैसे न देने पर चकमार्ग का मापन नहीं हो पा रहा था। इसकी शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन वाराणसी मंडल को पहले से दे रखी थी, जिसके बाद रात सात बजे के आसपास मां दुर्गा जी सेकंडरी विद्यालय के नरौली तिराहे पर मंगलवार को पांच हजार देने की बात तय थी। तय समय पर पैसे के लेनदेन के दौरान ही मौके पर एंटी करप्शन वाराणसी मंडल की टीम रंगे हाथ रामविलास मौर्य को गिरफ्तार कर लिया।

जांच पड़ताल के बाद उसे थाना सरायख्वाजा लाया गया, जिसकी विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। एंटी करप्शन टीम में गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक मैनेजर सिंह,निरीक्षक नीरज कुमार सिंह आदि लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story