एंटी करप्शन टीम ने विद्युत विभाग के बाबू को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा

एंटी करप्शन टीम ने विद्युत विभाग के बाबू को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
एंटी करप्शन टीम ने विद्युत विभाग के बाबू को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा


जालौन, 28 मार्च (हि.स.)। मुख्यालय उरई में एंटी करप्शन टीम ने बिजली विभाग में तैनात एक बाबू को ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई किसान की शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने की है। बाबू को गिरफ्तार करने के बाद एंटी करप्शन टीम उरई कोतवाली ले आई़, जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

यह मामला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कालपी रोड स्थित ऊर्जा भवन का है। यहां कैलिया खुर्द ग्राम के रहने वाले किसान विकास कुमार ने ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर आवेदन किया था। मगर ऊर्जा भवन के बिजली विभाग खंड एक में लिपिक पद पर तैनात मोहन सिंह किसान की फाइल को आगे नहीं बढ़ा रहा था। वह फाइल को आगे बढ़ाने के लिए 7 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। किसान 18 मार्च को लिपिक मोहन सिंह के पास गया, जहां उसे रुपये मांगे जा रहे थे। इससे परेशान होकर विकास ने झांसी में एंटी करप्शन टीम को इसके बारे में अवगत कराया। जिस पर एंटी करप्शन टीम ने विकास को माध्यम बनाया और सात हजार रुपये की जगह पांच हजार रुपये देने की डील कराई। झांसी से आई 14 सदस्य एंटी करप्शन टीम में बाबू को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। रिश्वत के आरोप में बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story