भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने घूस लेते लेखपाल को दबोचा
लखनऊ, 18 सितम्बर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की लखनऊ इकाई ने सोमवार को तहसील सदर से 15 हजार रुपये घूस लेते हुए एक लेखपाल को पकड़ा है।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन की इकाई को एक पीड़ित व्यक्ति ने यह शिकायत की थी कि जमीन के मामले के संबंध में वह तहसील सदर में लेखपाल अविनाश ओझा से मिले थे। उन्होंने इस मामले में निस्तारण के लिए लेखपाल ने उस व्यक्ति से पैसे की मांग की थी। इस पर पीड़ित व्यक्ति ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन से शिकायत की। योजनाबद्ध तरीके से एंटी करप्शन टीम ने उसे धर दबोचा है। कुछ दिन पहले ही वह रायबरेली से ट्रांसफर होकर आया था।
इस संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम उठाकर ले जा रही है। क्योंकि वह अपने आपको निर्दोष बता रहा है। लेखपाल बीच सड़क पर हंगामा कर रहा है और टीम उसे घसीटते हुए ले जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।