यूपी बोर्ड : उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 95 प्रतिशत पूर्ण
प्रयागराज, 28 मार्च (हि.स.)। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम जल्द ही आने की सम्भावना है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन गुरुवार तक 95 प्रतिशत पूरा हो गया है।
यूपी बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार कुल 259 मूल्यांकन केन्द्रों पर अब तक 2,71,35,125 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है। उक्त परीक्षा में कुल 2 करोड़ 85 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना था। इस प्रकार कुल 95 प्रतिशत मूल्यांकन हो चुका है। साथ ही 119 मूल्यांकन केन्द्रों पर मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।