बड़ा गणेश दरबार का वार्षिक श्रृंगार, भव्य झांकी देख श्रद्धालु निहाल, भजनों से गूंजा दरबार

बड़ा गणेश दरबार का वार्षिक श्रृंगार, भव्य झांकी देख श्रद्धालु निहाल, भजनों से गूंजा दरबार
WhatsApp Channel Join Now
बड़ा गणेश दरबार का वार्षिक श्रृंगार, भव्य झांकी देख श्रद्धालु निहाल, भजनों से गूंजा दरबार


वाराणसी, 14 जनवरी (हि.स.)। पूस मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि रविवार को लोहटिया स्थित बड़ा गणेश दरबार का वार्षिक श्रृंगार देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। वार्षिक श्रृंगार में भगवान गणेश को विविध प्रकार के पकवान मिष्ठान समेत 56 भोग चढ़ाया गया। सायंकाल दरबार में भजनों की गूंज रही।

इसके पहले, भोर में बड़ा गणेश विग्रह को स्नान कराने के बाद मौसमी पुष्पों, गेंदा गुलाब के मालाओं से भव्य श्रृंगार झांकी सजाई गई। प्रातः काल आठ बजे बाबा गणेश का 1008 लड्डुओं दूर्वा धान के लावा से सहस्त्रनाम पूजन किया गया। अपराह्न में विभिन्न प्रकार के पकवान मिष्ठान, छप्पन भोग अर्पित किया गया।

सायंकाल चार बजे फिर भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया। सायंकाल 5:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक वैदिक ब्राह्मणों ने वेद पाठ किया। सायं काल 7:00 बजे से महाकल्याणी भक्ति जागरण मंडल के गायक विशाल केसरी और छोटू शुक्ला ने तेरी जय हो गणेश व जय गणेश जय गणेश देवा समेत कई भजनों की प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। अतिथियों का स्वागत मंदिर के पुजारी पंडित रामजतन तिवारी व सुभाष तिवारी ने किया। देर रात्रि में बड़ा गणेश की महाआरती भी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story