धनतेरस के पूर्व रोशनी से जगमगाया अन्नपूर्णेश्वरी का दरबार

WhatsApp Channel Join Now
धनतेरस के पूर्व रोशनी से जगमगाया अन्नपूर्णेश्वरी का दरबार


धनतेरस के पूर्व रोशनी से जगमगाया अन्नपूर्णेश्वरी का दरबार


धनतेरस के पूर्व रोशनी से जगमगाया अन्नपूर्णेश्वरी का दरबार


धनतेरस के पूर्व रोशनी से जगमगाया अन्नपूर्णेश्वरी का दरबार


वाराणसी, 08 नवम्बर (हि.स.)। धनतेरस पर्व 10 नवम्बर के पहले ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र स्थित स्वर्णमयी अन्नपूर्णेश्वरी का दरबार और मंदिर रंग बिरंगे विद्युत झालरों से जगमगा रहा है। पूरे दरबार को सुगन्धित फूलों से सजाया जा रहा है। बुधवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी सीढ़ी भी लगा दी गई।

दशाश्वमेध एसीपी अवधेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस अफसरों ने सीढ़ी की मजबूती परखने के साथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियों को अन्तिम रूप दे दिया। अन्नपूर्णेश्वरी के दरबार में 10 से 14 नवम्बर तक श्रद्धालु स्वर्ण प्रतिमा का दर्शन् कर सकेंगे। स्वर्ण अन्नपूर्णेश्वरी दरबार में अन्न धन का खजाना पाने के लिए पांच दिनों तक लाखों की भीड़ उमड़ेगी। मंदिर प्रबंधक के अनुसार माता के अन्नकूट श्रृंगार में 511 कुंतल मिष्ठान से भोग लगेगा। भोग तैयार करने में 85 कारीगर लगे हैं। कारीगर तीन पीढ़ी से माता का भोग तैयार करते चले आ रहे है। इसमें 30 महिलाएं भी हैं। भोग में सूरन का लड्डू तैयार किया जा रहा है। भोग में 40 तरह का मीठा व 16 तरह की नमकीन तैयार हो रही है। दशहरा से ही अन्नपूर्णा दरबार में प्रसाद का निर्माण अनवरत चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story