सुल्तानपुर के अंकित ने राष्ट्रीय जल अकादमी में सहायक निदेशक का कार्यभार संभाला

WhatsApp Channel Join Now
सुल्तानपुर के अंकित ने राष्ट्रीय जल अकादमी में सहायक निदेशक का कार्यभार संभाला


सुल्तानपुर, 11 जून (हि.स.)। जिले के चांदा के टटेरीपुर गांव निवासी अंकित सिंह ने इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में चयन के बाद केंद्रीय जल आयोग दिल्ली में सहायक निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर जिले को गौरवान्वित किया है।

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज में सुल्तानपुर के रहने वाले अंकित सिंह ऑल इंडिया में पांचवीं रैंक प्राप्त कर चयन हुआ। अंकित के पिता अनिल सिंह बड़ौदा ग्रामीण बैंक से 31 मई को अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए है और मां गृहणी है। वहीं छोटा भाई भरत सिंह सीतापुर में यूनियन बैंक में मैनेजर है। अंकित के चयन और भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय में सहायक निदेशक का कार्यभार ग्रहण करने पर शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

अंकित ने बुधवार काे बताया कि उन्हाेंने 9 जून काे दिल्ली के राष्ट्रीय जल अकादमी में अपना पदभार ग्रहण कर लिया था। उनकी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर चांदा और हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई सुल्तानपुर नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानंदनगर से की। बीटेक गलगोटिया कॉलेज नोएडा, एमटेक आईआईटी बीएचयू बनारस से किया। इसके बाद दिल्ली में रहकर आईएएस की परीक्षा में सफल हुए। अंकित ने अपनी उपलब्धि के लिए इंटर स्तर पर अपने शिक्षक महेंद्र कुमार तिवारी, रमेश मिश्र, जय बहादुर सिंह और अन्य शिक्षकों को श्रेय दिया है। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता

Share this story