लाइनमैन की मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने ठप कराई बिजली

लाइनमैन की मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने ठप कराई बिजली
WhatsApp Channel Join Now
लाइनमैन की मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने ठप कराई बिजली


कानपुर, 23 जून (हि.स.)। बिधनू कस्बे में फाल्ट ठीक कर रहा लाइनमैन पोल से नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। इसके बाद इलाज के दौरान उसकी हैलट अस्पताल में मौत हो गई। लाइनमैन की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को बिधनू सब स्टेशन का घेराव कर दिया और पूरे क्षेत्र की विद्युत सप्लाई ठप करा दी। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की और अधिकारियों ने मुआवजा का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों से लिखित में लिखवा लिया।

जामू गांव निवासी 32 वर्षीय शिवप्रताप उर्फ छोटू दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के उपकेंद्र बिधनू में संविदा लाइनमैन था। शनिवार देर शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश की वजह से कई जगह फाल्ट हो गये। इस पर वह फाल्ट ठीक करते समय पोल से गिरकर गंभीर हालत में घायल हो गया और फौरन उसे हैलट अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लाइनमैन की मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया और मुआवजे की मांग को लेकर रविवार को बिजली सब स्टेशन पहुंचकर विरोध जताने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद करा दिया। मुआवजे के लिए उच्चाधिकारीयों को मौके पर बुलाने की भी मांग की गई। इसके बाद एक्सीएन व जेई मौके पर पहुंचे और मुआवजे का आश्वासन दिया, फिर भी ग्रामीण अधिकारियों से लिखित में लिखवाना चाहते थे। लगातार क्षेत्र में बिजली बाधित होने से अधिकारी परेशान हो गये और अन्तत: बिधनू थाने पहुंचकर अधिकारियों ने लिखित में ग्रामीणों को मुआवजे का आश्वासन देते हुए उन्हें वापस घर भेजा।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story