अंग्रेजोंं को मुहतोड़ जवाब देने वाली सच्ची वीरांगना थी महारानी लक्ष्मीबाई
मुरादाबाद, 22 नवम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर मुरादाबाद की ओर से बुधवार को टाइनी टोट्स कालेज सिविल लाइंस मुरादाबाद में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी डा. प्रदीप शर्मा ने कहा कि वह देश की सच्ची वीरांगना थी जिन्होंने अंग्रेजों को मुहतोड़ जवाब दिया । उनका जीवन समाज के लिए था और अपने प्राण देकर वह हम सबको प्रेरणा देकर बता गईं कि मातृ भूमि से बड़ा कुछ नहीं।
इस अवसर पर वीरांगना लक्ष्मीबाई सम्मान गांधीनगर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या शशि शर्मा को प्रदान किया गया जिसके अंतर्गत उन्हें शाल, सम्मान पत्र आदि प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना वंदना शर्मा एवं रंजना शर्मा ने प्रस्तुत की तथा देशभक्ति गीतों पर नृत्य आस्था शर्मा और दिव्यांश ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोठीवाल डेंटल कालेज के निदेशक डा. केके मिश्रा, डा. प्रदीप शर्मा, श्याम मोहन पंडित, अनिल कुमार शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सचिन शंखधर, अमित शर्मा राजू, धवल दीक्षित, मुकेश शुक्ला, संजय पाठक, शशि कुमार शर्मा, चंचल शर्मा, एएन सारस्वत, प्रेरणा शर्मा, राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मयंक शर्मा ने किया ।हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।