साथी की हत्या से आक्रोशित शिक्षकों ने किया कार्य बहिष्कार
मेरठ, 18 मार्च (हि.स.)। मुजफ्फरनगर में सिपाही द्वारा शिक्षक की हत्या से शिक्षा जगत में आक्रोश पनप गया है। सोमवार को मेरठ में आक्रोशित शिक्षकों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कार्य बहिष्कार किया। शिक्षकों ने आरोपित को कड़ी सजा देने, मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पीड़ित परिवार को 10 करोड़ रुपए देने की मांग की है।
ईस्टर्न कचहरी रोड स्थित एनएएस इंटर कॉलेज में शिक्षकों ने मुजफ्फरनगर में सिपाही द्वारा शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की गोलियों से भूनकर हत्या करने की कड़ी निंदा की। इसके साथ ही शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार कर मृतक शिक्षक की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा। विद्यालय की प्रधानाचार्य आभा शर्मा ने बताया कि मुजफ्फरनगर में शिक्षक धर्मेन्द्र कॉपी लेकर आए थे। उनके साथ एक इंस्पेक्टर, सिपाही व अन्य कर्मचारी थे। तभी चंद्रप्रकाश तंबाकू मांगने लगा था। जिसका शिक्षक धर्मेंद्र ने विरोध किया। इसी वजह से आक्रोशित होकर चंद्रप्रकाश ने अपनी सरकारी कार्बाइन से धर्मेंद्र को गोली मार दी। जिस वजह से धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। एनएएस इंटर कॉलेज में आयोजित शोक सभा में शिक्षकों ने आरोपित को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। इसके साथ ही मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी और दस करोड़ रुपए देने की मांग उठाई। शिक्षकों ने इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर दीपक शर्मा, मनोज कुमार, संजय, रविंद्र आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।