मतांतरण मामले में न्याय न मिलने से नाराज परिवार ने किया इच्छा मृत्यु की मांग
कानपुर, 20 फरवरी(हि.स.)। मतांतरण मामले में नाबालिग बच्चे के पिता ने न्याय की गुहार लगाने वाले पूरे परिवार ने मंगलवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठकर और इच्छामृत्यु की मांग किया है।
अनशन पर बैठे अखिलेश का कहना है कि कानपुर पुलिस न्याय संगत कार्य नहीं कर रही है। जिससे वह अपने परिवार के साथ इच्छा मृत्यु का अनुरोध किया है। उसने बताया कि राष्ट्रपति को पत्र भेजकर पूरे परिवार के साथ इच्छा मृत्यु का अनुरोध कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते अक्टूबर में कानपुर कैंट थाना अंतर्गत एक निजी स्कूल की शिक्षिका पर धर्मान्तरण का आरोप लगा था। पीड़ित परिवार ने जिसकी लिखित शिकायत थाने में की थी। अखिलेश ने शिकायत किया था कि स्कूल की एक महिला टीचर व उसका पति एवं महिला का भाई उनके बच्चे के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट कर दबाव बनाकर उसका धर्मांतरण कराने का प्रयास कर रहे हैं। महिला टीचर सोशल मीडिया आईडी पर बच्चों से बात करती थी, जिसके कुछ अंश उन्होंने स्क्रीनशॉट के संलग्न कर शिकायत दर्ज करवाई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।