कारोबारी के घर डकैती का खुलासा नहीं होने से व्यापारियों में रोष

WhatsApp Channel Join Now
कारोबारी के घर डकैती का खुलासा नहीं होने से व्यापारियों में रोष


मेरठ, 24 अगस्त (हि.स.)। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के उमर नगर में धागा कारोबारी के घर हुई 40 लाख रुपए की डकैती का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। इससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है और शनिवार को व्यापारियों ने कारोबारी के घर पहुंच कर उन्हें सांत्वना दी। व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों से डकैती का खुलासा करने की मांग की।

तीन दिन पहले बदमाशों ने मेरठ शहर से सपा विधायक रफीक अंसारी के रिश्तेदार उमर नगर निवासी धागा कारोबारी शादाब के परिवार को बंधक बनाकर लगभग 40 लाख रुपए की नगदी और आभूषण लूट लिए थे। उस समय पुलिस ने जल्दी ही केस खोलने की बात की थी, लेकिन अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया है। इससे व्यापारियों में रोष है। शनिवार को व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल धागा कारोबारी के घर पहुंचा। उन्होंने कारोबारी को सांत्वना दी और पूरे मामले की जानकारी ली। व्यापारियों ने पुलिस अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि अगर जल्द ही डकैती का खुलासा नहीं होता है तो सभी व्यापारी अधिकारियों को अपने-अपने प्रतिष्ठानों की चाभियां सौपकर हड़ताल पर चले जाएंगे। व्यापारियों ने लोहिया नगर थाना प्रभारी संजय पांडे से भी बातचीत करके अभी तक हुई जांच की प्रगति जानी। इस अवसर पर व्यापारी नेता जीतू नागपाल, जानू चौधरी, संजय, अरूण, सलीम आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story