महिला चकबंदी लेखपाल से छेड़छाड़,लेखपालों में आक्रोश

WhatsApp Channel Join Now
महिला चकबंदी लेखपाल से छेड़छाड़,लेखपालों में आक्रोश


महिला चकबंदी लेखपाल से छेड़छाड़,लेखपालों में आक्रोश


बाराबंकी , 10 जून (हि.स.)। चकबंदी महिला लेखपाल के साथ हैदरगढ़ तहसील में सोमवार को नायब तहसीलदार त्रिवेदीगंज कोर्ट में हुई छेड़छाड़ से जिले भर के लेखपालों में भारी आक्रोश है। चकबंदी लेखपाल संघ आरोपी हैदरगढ़ तहसील बार के महामंत्री एवं अधिवक्ता सुनील द्विवेदी पर दर्ज मुकदमे में लगाई गई धाराओं से संतुष्ट नहीं है। संघ के जिलाध्यक्ष कुंवर आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम सूचना रिपोर्ट में लगाई गई धाराओं से आरोपी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

इस मामले में मंगलवार को जिला चकबंदी लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिले भर के लेखपालों ने जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी से मिलकर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें आरोपित तहसील बार महामंत्री पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की गई।

इस मौके पर पंकज साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री सत्येन्द्र तिवारी, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, अनुज यादव, धर्मेन्द्र सिंह, मयंक मिश्रा, वैशाली सिंह, नेहा सिंह, प्रतिष्ठा मिश्रा सहित जिले भर के चकबंदी लेखपाल के साथ तहसील नवाबगंज, रामनगर और हैदरगढ़ के राजस्व लेखपाल भी मौजूद रहे। वहीं ज्ञापन लेने वाले उपजिलाधिकारी पवन कुमार का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जायेगीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story