पोषण के सम्बन्ध में आंगनबाड़ी कार्यकत्री महत्वपूर्ण कड़ी : जिला पंचायत अध्यक्ष

WhatsApp Channel Join Now
पोषण के सम्बन्ध में आंगनबाड़ी कार्यकत्री महत्वपूर्ण कड़ी : जिला पंचायत अध्यक्ष


हरदोई, 07 अप्रैल (हि.स.)। जिले के विभिन्न विकास खंडों से नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सोमवार को रसखान प्रेक्षागृह में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती पीके वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित व सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। इस दाैरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि पोषण के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकत्री महत्वपूर्ण कड़ी हैं। बहनें केन्द्रों पर बच्चों को संस्कार देने का कार्य करती हैं। पूरी ईमानदारी से कार्य करें। गरीब व कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने में योगदान दें। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में योगदान करें। पूरे देश को अपनी क्षमता का अहसास कराएं।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री के चयन में पूरी पारदर्शिता रखी गयी है, जिन नियुक्तियों पर कोई शिकायत नहीं है उनको नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। शिकायत वाली नियुक्तियों पर शिकायत निस्तारण के फैसला लिया जायेगा। सभी कार्यकत्रियां अपने दायित्वों की पूरी तरह से जानकारी कर लें। बच्चों के पोषण में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने कहा कि सभी नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्री निष्ठा के साथ कार्य करें। योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी करें व पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने नियुक्ति पत्र वितरण से सम्बंधित पूरा ब्याेरा रखा।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना

Share this story

News Hub