लर्निंग लैब बनेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों को मिलेगा बेहतर शिक्षा माहौल

WhatsApp Channel Join Now
लर्निंग लैब बनेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चों को मिलेगा बेहतर शिक्षा माहौल


जनपद में तेजी से हो रही लर्निंग लैब की स्थापना

मीरजापुर, 04 फरवरी (हि.स.)। आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले छोटे बच्चों को अब एक बेहतर शैक्षिक माहौल देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग लैब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे बच्चों को सीखने में अधिक सुविधा होगी।

लर्निंग लैब के तहत केंद्रों को 18 मानकों पर उच्चीकृत किया जा रहा है। इनमें सुरक्षित पेयजल, नल-जल आपूर्ति के साथ ओवरहेड टैंक, बाल-मैत्रिक शौचालय, सभी टॉयलेट में रनिंग वॉटर, टाइलयुक्त फर्श, ग्रीन बोर्ड, रसोईघर में सिंक एवं पानी की व्यवस्था, लो-हाइट डेस्क और बेंच, भवन की पुताई तथा बाला-पेंटिंग शामिल हैं। इन सुविधाओं से बच्चों के लिए केंद्रों को अधिक आकर्षक और सीखने योग्य बनाया जा रहा है।

प्रथम चरण पूरा, दूसरे चरण में तेजी

जनपद में प्रथम चरण के 12 लक्षित केंद्रों को पहले ही लर्निंग लैब में तब्दील कर दिया गया था। अब द्वितीय चरण के तहत लक्षित 75 केंद्रों में से 58 केंद्रों को विकसित किया जा चुका है, जबकि शेष 17 केंद्रों पर कार्य प्रगति पर है।

ग्राम प्रधान, सुरेंद्र कुमार यादव (ग्राम पंचायत चितांग, विकासखंड लालगंज) ने बताया कि उनके गांव में आंगनबाड़ी केंद्र को लर्निंग लैब में परिवर्तित करने के बाद बच्चों की उपस्थिति में सुधार हुआ है। पहले जो बच्चे स्कूल आने में रुचि नहीं लेते थे, वे अब नियमित रूप से केंद्र आ रहे हैं। वर्तमान में इस केंद्र में 94 बच्चे पठन-पाठन कर रहे हैं।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षा में सुधार लाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग लैब में परिवर्तित किया जा रहा है। इससे बच्चों के सीखने की प्रक्रिया सुगम होगी और वे नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए प्रेरित होंगे। अब तक कुल 70 केंद्रों को लर्निंग लैब में उच्चीकृत किया जा चुका है, और यह प्रयास किया जाएगा कि लक्ष्य से अधिक केंद्रों को इस योजना में शामिल किया जाए, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को लाभ मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story