अराजक तत्वों ने पुलिस चौकी परिसर में स्थित मंदिर में स्थापित भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति खंडित की
जौनपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। नगर कोतवाली थाना अंतर्गत कथित तौर पर चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए हौसला बुलंद अराजक तत्वों ने सिपाह पुलिस चौकी स्थित भगवान कृष्ण और राधा की मूर्ति को मंगलवार की रात किसी समय खंडित कर दिया। हैरत की बात यह है कि पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं और चौकी इंचार्ज सहित कुल छह पुलिस कर्मी वहां मौजूद रहते हैं। बुधवार सुबह घटना की जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश फैल गया। वहीं पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा रहा।
जनपद की सिपाह पुलिस चौकी स्थित परिसर में लबे रोड स्थित मंदिर में भगवान राधा-कृष्ण तथा भगवान राम की मूर्ति स्थापित हैं। मंगलवार की रात किसी समय अराजक तत्वों ने भगवान राधा कृष्ण की मूर्ति को खंडित कर दिया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों में से कुछ लोग जब मंदिर में रोज की भांति भगवान को प्रणाम करने गए तो भगवान कृष्ण और राधा की मूर्ति खंडित दिखाई दी। जिस पर उन्होंने चौकी इंचार्ज धनंजय राय को तुरंत सूचित किया। धीरे-धीरे भगवान कृष्ण और राधा की मूर्ति खंडित होने की बात सुनकर वहां पर भीड़ लग गई। सूचना पर शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र व चौकी प्रभारी धनंजय राय ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा सीसीटीवी फुटेज देखा। इससे पहले भी 23 मई को मंदिर में लगी मां दुर्गा की मूर्ति को भी अराजक तत्वों द्वारा खंडित किया जा चुका है। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा चंदा लगाकर पुनः मूर्ति लगाई गई थी। जिसको लेकर भी लोगों में काफी आक्रोश था। इस मामले में चौकी इंचार्ज का कहना है कि पहरा पर लगे ड्यूटी करने वाली सिपाही की तबीयत खराब होने के कारण चौकी पर कोई भी सिपाही पहरा देने के लिए रात में मौजूद नहीं था।
इस मामले में पूछे जाने पर शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि सीसीटीवी देखने के दौरान कुछ अहम सुराग मिले हैं जिसे अभी बताया नहीं जा सकता है। ऐसे तत्वों को चिन्हित कर बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।