जीआर प्रजापति साहित्य सम्मान से सम्मानित हुए आनंद अमित

जीआर प्रजापति साहित्य सम्मान से सम्मानित हुए आनंद अमित
WhatsApp Channel Join Now
जीआर प्रजापति साहित्य सम्मान से सम्मानित हुए आनंद अमित


मीरजापुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। साहित्य संवर्धन संस्थान जसरा प्रयागराज के तत्वावधान में जसरा साहित्य महोत्सव 2024 में सोमवार को कवि आनंद अमित को जीआर प्रजापति साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री विज्ञान परिषद प्रयाग के डा. शिव गोपाल मिश्र, डा. केबी पांडेय, डा. एम गोविन्द राजन व डा. दयाराम मौर्य ने सम्मान प्रदान किया।

आनंद अमित को यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रदान किया गया। श्रीअमित मीरजापुर में सात वर्षों से कार्यरत हैं। इनकी पांच पुस्तकें आनंद रस (काव्य संग्रह), भोर के चिरई (भोजपुरी कविता संग्रह), रेलवे फाटक (कहानी संग्रह) गुलाब दूं किसे-किसे (ग़ज़ल-संग्रह) व सुनकर मेरे गीत चले जाना (गीत-संग्रह) प्रकाशित हो चुकी हैं। इनकी रचनाएं एक दर्जन से ज्यादा साझा संकलनों में संकलित हैं। साथ ही कई पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती रहती हैं। इन्होंने कई पुस्तकों का सम्पादन और भूमिकाएं भी लिखी हैं।

साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा, अधिदर्शक, डा. रमाशंकर सिंह यादव, डा. सुधा सिंह, नंदिनी वर्मा, अरविंद अवस्थी, शुभम श्रीवास्तव ओम, मुहिब मिर्जापुरी, हसन जौनपुरी, केदारनाथ सविता, डा. अनुराधा ओस, अनिल यादव, इला जायसवाल, सारिका चौरसिया, सृष्टि राज, पूजा यादव ने बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story