आकाशीय बिजली की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
Apr 11, 2025, 20:03 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
देवरिया, 11 अप्रैल (हि.स.)। भाटपार रानी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, भाटपाररानी थाना क्षेत्र के पकड़ी बाबू के रहने वाले राज कुमार प्रजापति (55) शुक्रवार को गाय चराने खेत गए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं राजस्व अधिकारियाें काे भी जानकारी दे दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

