क्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

WhatsApp Channel Join Now
क्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत


जालौन, 19 सितम्बर (हि.स.)। जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के रामकुंड के पास एक वृद्ध महिला सड़क पार कर रही थी, तभी एक क्रेन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बता दें कि, पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के रामकुंड का है। यहां सड़क पार कर रही 65 वर्षीय वृद्ध महिला क्रेन की चपेट में आ गई। जिससे वह बुरी तरह से ज़ख्मी हो गई। घटना के बाद वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घायल महिला की हालत देखकर पुलिस ने महिला को तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।

उरई कोतवाली प्रभारी ने अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि गुरूवार की सुबह की वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस को सूचना मिली थी मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story