भीषण गर्मी के कहर से फिर गयी एक मासूम की जान

भीषण गर्मी के कहर से फिर गयी एक मासूम की जान
WhatsApp Channel Join Now
भीषण गर्मी के कहर से फिर गयी एक मासूम की जान


हमीरपुर, 07 मई (हि.स.)। शुष्क लू व पानी की कमी तथा भीषण गर्मी के कहर से लगातार नौनिहालों, किशोर किशोरियां मौत के शिकार हो रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि शुष्क लू से बचने के लिए बच्चों को घर से बाहर दोपहर के समय न निकलने दें। बार-बार पानी पिलाकर इससे बचाव किया जा सकता है।

मौदहा कस्बे के सिचौली पुरवा निवासी तौसीफ की पुत्री मंगलवार को दोपहर में खेलने के दौरान लू लग जाने पर बेहोश हो गयी। बेहोशी की हालत में उसे कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता तोसीफ ने बताया कि दोपहर में बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते खेलते बेहोश हो गई। जिसे सरकारी अस्पताल लेकर गए और चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. रजत रंजन तिवारी ने बताया कि इस समय शुष्क लू चलने का मौसम है। बचाव के लिए बच्चों को घर से दोपहर में बाहर न निकलने दें। बार-बार पानी पिलाए और बच्चों का लू से बचाव करें। लापरवाही स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसान दायक है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story