एक पहल: सतर्क नागरिक के रूप में दशरथ सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
एक पहल: सतर्क नागरिक के रूप में दशरथ सम्मानित


मीरजापुर, 30 अगस्त (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के खैरा ग्राम निवासी दशरथ यादव को सजग व सतर्क नागरिक के रूप में तृतीय पक्ष कॉलर चिन्हित किया गया। शुक्रवार को यूपी-112 मुख्यालय लखनऊ की ओर से यूपी-112 प्रभारी मीरजापुर राणा प्रताप यादव ने उनके घर पहुंच प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

पुलिस महानिदेशक उप्र की ओर से पीड़ित की समय से मदद और अपराध की रिपोर्ट करने के लिए यूपी-112 ने सामुदायिक पुलिसिंग के लिए जन-जागरूकता अभियान ‘एक पहल‘ की शुरुआत 12 अगस्त से की है। इस अभियान के तहत लोगों को दूसरों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति जिनका घटना से कोई सम्बन्ध नहीं है और उनके द्वारा प्रकरण की सूचना दी जा रही है, तो ऐसे कॉलर को यूपी-112 द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न से सम्मानित किया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत दशरथ यादव निवासी ग्राम खैरा थाना जिगना ने 14 अगस्त को यूपी-112 पर सूचना दी थी कि एक नवजात शिशु लावारिश हालत में मिला है, सूचना पर यूपी-112 द्वारा सभी सम्बन्धित को सूचना देकर अपेक्षित कार्यवाही की गई। दशरथ यादव को सजग व सतर्क नागरिक के रूप में तृतीय पक्ष कॉलर चिन्हित किया गया। ग्रामीणों ने यूपी-112 की इस पहल की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story