अमरोहा में सप्तक्रांति एक्सप्रेस रूकवाकर चलाया चेकिंग अभियान, 133 बेटिकट पकड़े
- अनियमित तथा अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे 133 लोगों से कुल ₹78,670 वसूले
मुरादाबाद, 01 मई (हि.स.)। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता के निर्देशन में बुधवार को रेलगाड़ी 12558 (आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस) में मण्डल के अमरोहा रेलवे स्टेशन पर आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें अनियमित तथा अनाधिकृत रूप से यात्रा करने के कुल 133 केसों को पकड़ा गया। जिनसे यात्रा किराया ₹41375 एवं दंडराशि ₹37295 सहित कुल ₹78,670 का रेल राजस्व अर्जित किया गया।
सीनियर डीसीएम के आदित्य गुप्ता के निर्देशन में सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विशाल शर्मा के नेतृत्व में कुल 7 टिकट चेकिंग स्टाफ तथा 2 रेलवे सुरक्षा बल एवं 2 जीआरपी स्टाफ के सहयोग से मण्डल के अमरोहा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी 12558 (आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को रुकवाकर आकस्मिक चेकिंग की गईं।
इस दौरान वाणिज्य निरीक्षक (द्वितीय), वाणिज्य निरीक्षक दीपक, जितेन्द्र कुमार एवं मुख्य टिकट निरीक्षक/मुरादाबाद विजयंत शर्मा तथा हरसहाय मीणा, टिकेश कुमार, मो. कमाल सहित कुल 7 टिकट चेकिंग स्टाफ एवं 2 जीआरपी स्टाफ, 2 रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ के सहयोग से अमरोहा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी 12558 में इस आकस्मिक चेकिंग अभियान द्वारा अनियमित तथा अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों को पकड़ा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।