बीडा के सीईओ बने अमृत त्रिपाठी ने संभाला कार्यभार
झांसी,29 नवंबर(हि.स.)। आईएएस अमृत त्रिपाठी को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का सीईओ बनाया गया है। वह पूर्व में झांसी में सीडीओ के पद पर रहे हैं। बुधवार की शाम सीईओ का पदभार संभालते हुए उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की। कहा कि सबसे पहले वह बीडा के कार्यालय का स्थान खोजना प्राथमिकता है।
बीडा सीईओ अमृत त्रिपाठी ने कहा कि इसके अलावा उनकी प्राथमिकता स्ट्रक्चर तैयार करना,ऑफिस पदों का सृजन करते हुए उन्हें भरना और फिर मास्टर प्लान के तहत कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद जो उन्होंने बीडा सीईओ व एसीईओ की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने पदभार ग्रहण किया है। रिव्यु के बाद उन्हें स्थलीय समस्यायें नजर आएंगी। उन्होंने 33 गांव के लोगों के सर्किल रेट मामले में कहा कि जो उचित होगा वह किया जाएगा।
कहा कि उप्र-मप्र के उद्योगों के लिए बुंदेलखंड के लिए आकर्षक योजनाएं लेकर बीडा आया है। 40 साल बाद नोएडा के बाद बीडा पहला ऐसा प्रोजेक्ट होगा जो बुंदेलखंड के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि बड़े से बड़े उद्योगपति इसमें निवेश करने को तैयार हैं। अभी तो 27 हजार वर्ग फुट बिल्डिंग की तलाश कर रहे हैं। विकास भवन से बड़ा कार्यालय तैयार होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।