अमृत कलश कार्यक्रम प्रदेश व देश की एकता का प्रतीक - साकेन्द्र प्रताप

WhatsApp Channel Join Now
अमृत कलश कार्यक्रम प्रदेश व देश की एकता का प्रतीक - साकेन्द्र प्रताप


अमृत कलश कार्यक्रम प्रदेश व देश की एकता का प्रतीक - साकेन्द्र प्रताप


बिजनौर 26 अक्टुबर ( हि .स.) । बिजनौर के स्थानीय काकरान वाटिका में गुरूवार को ’’मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान के अंतर्गत वीर शहीदों व उनके द्वारा देश के प्रति किये गये बलिदान को अपने हृदय में सदैव संजोए रखने के लिये जिले के समस्त नगर निकायों एवं समस्त ब्लाक नगर निकाय अध्यक्षों एवं ब्लाक प्रमुखों द्वारा अमृत कलश एकत्रित कर कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा जिले के स्वतंत्रता सेनानी लेखराज व जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत पुष्प भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देश के प्रति श्रद्धा भाव रखते हुए देश भक्ति गीतों पर सुन्दर प्रस्तुति प्रस्तुत दी।

जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बिजनौर के लिए बड़े गौरव की बात है। उन्होंने सभी वीर शहीदों एवं वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और बताया कि कि एकत्रित किए गये अमृत कलश जिले से लखनऊ जाएगें तथा लखनऊ से दिल्ली जायेंगें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे जिले व प्रदेश व देश की एकता का प्रतीक है उन्होंने कहा कि हमारा देश विश्व गुरु में विराजमान था तथा हमें मिलकर इसे फिर से वही मुकाम पर लाना है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के जवान सर्वश्रेष्ठ है वह निहत्थे किसी पर वार नहीं करते वह हर संघर्ष का डटकर मुकाबला करते हैं। उन्होंने कहा कि जबसे इस देश की बागडोर प्रधानमंत्री के हाथ में आयी तब से विश्व की निगाहें भारत की ओर लगी रहती हैं।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारी संस्कृति को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हमें दुनिया में प्रत्येक देश से आगे निकलना है इसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करना है जिससे देश की प्रगति हो। उन्होंने कहा कि हमे प्रत्येक सेक्टर में अपने राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाना है।

कार्यक्रम में जिले के हर गांव, हर कस्बे से आई मिट्टी को अमृत कलश में भरकर नगर निकाय व ब्लॉको में आयोजित हुए कार्यक्रम के माध्यम से कलश एकत्रित अमृत कलशों को आज यात्रा निकाल कर जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लाया गया। इस अमृत कलश यात्रा समारोह के दौरान देश के लिए अपना सर्वस्त्र समर्पित करने वाले वीरों व वीरांगनाओं को “मेरी माटी मेरा देश“ अभियान को जन-जन का अभियान बनाया गया है।

इस अवसर जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जिले के वीर शहीदों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मेरी माटी मेरा देश से संबंधित शपथ उपस्थित सभी को दिलाई गई उसके उपरांत कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया। आयोजित कार्यक्रम के अंत में जिले के विभिन्न नगर निकायों एवं ब्लाकों से आये अमृत कलशों को हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा रवाना किया गया।

कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिलाअध्यक्ष भाजपा भूपेन्द्र चौहान, जिले के स्वतन्त्रा सेनानी लेखराज सिंह, समस्त नगर निकाय अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख सहित, अन्य गणमान्य लोग, सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story