हावड़ा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच मुरादाबाद होकर चलेगी नई अमृत भारत स्पेशल ट्रेन

WhatsApp Channel Join Now
हावड़ा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच मुरादाबाद होकर चलेगी नई अमृत भारत स्पेशल ट्रेन


मुरादाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हावड़ा से आनंद विहार टर्मिनल और हावड़ा के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। इसका उद्घाटन 18 जनवरी को संतरागाछी जंक्शन से होगा।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि ट्रेन संख्या 03065 संतरागाछी आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत स्पेशल संतरागाछी जंक्शन से 18 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे चलेगी जो अगले दिन रात्रि 9:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 जनवरी को मुरादाबाद जंक्शन पर दोपहर 3:50 पर पहुंचेगी और 5 मिनट ठहराव के बाद 3:55 पर मुरादाबाद से आनंद विहार टर्मिनल के लिए चल देगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story