चर्चित बृजेश सिंह पर लखनऊ में चल रहे मुकदमे में सही पैरवी की मांग अमिताभ ठाकुर ने की
-लखनऊ के एमपीएमएलए कोर्ट में चल रहा हत्या का मुकदमा
वाराणसी,08 अप्रैल (हि.स.)। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी, एसीएस होम तथा मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने चर्चित बृजेश सिंह तथा त्रिभुवन सिंह के खिलाफ लखनऊ के एमपीएमएलए कोर्ट में चल रहे हत्या के मुकदमे में सही पैरवी करने का अनुरोध किया है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि इन दोनों पर वर्ष 2001 में थाना महमूदाबाद, सीतापुर में दर्ज हत्या के मुकदमे की सुनवाई एमपीएमएलए कोर्ट लखनऊ में हो रही है। उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में सरकार की ओर से लचर पैरवी हो रही है और पुलिस गवाहों को धमका रही है। ऐसी शिकायतें आ रही हैं। अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से इस मुकदमे को व्यक्तिगत रूप से देखने और इसकी सही पैरवी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। पूर्व आईपीएस ने कहा कि यदि लचर पैरवी या गवाहों के पक्षद्रोही होने के कारण मुकदमा छूट जाता है तो इससे पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल उठेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।