अमिताभ ठाकुर ने की मुरादाबाद के पूर्व जेल अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग

अमिताभ ठाकुर ने की मुरादाबाद के पूर्व जेल अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग
WhatsApp Channel Join Now
अमिताभ ठाकुर ने की मुरादाबाद के पूर्व जेल अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग








- आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं अमिताभ ठाकुर

- मुरादाबाद के पूर्व जेल अधीक्षक पर जिला कारागार में बंदियों से सोने, लेटने, बैठने, नहाने, शौचालय प्रयोग में लगाए हैं वसूली के आरोप

मुरादाबाद, 14 दिसम्बर (हि.स.)। आजाद अधिकार सेना की प्रवक्ता डॉ नूतन ठाकुर ने गुरुवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने कुछ समय पहले मुरादाबाद के पूर्व जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए थे, उस प्रकरण में उन्होंने कार्यवाही की मांग की हैं।

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में वाराणसी जेल के जेल अधीक्षक पर जिला जेल सुल्तानपुर में दो बंदियों करिया उर्फ विजय पासी और मनोज रैदास की हत्या तथा वाराणसी जेल में लैंगिक उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। उनके सुलतानपुर जेल अधीक्षक के समय की घटना की मजिस्ट्रियल जांच में बंदियों को किसी नशीले पदार्थ के प्रभाव में जबरदस्ती फांसी पर लटकाए जाने की बात सामने आने के बाद भी अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। आरोपित जेल अधीक्षक के वाराणसी ट्रांसफर होने पर दो महिला डिप्टी जेलरों द्वारा लगाए गए लैंगिक उत्पीड़न के आरोपों में भी लीपापोती की जा रही है।

अमिताभ ठाकुर ने बताया कि आरोपित जेल अधीक्षक पर मुरादाबाद की तैनाती के दौरान भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के संबंध में 1 नवंबर 2021 को शासन द्वारा आरोपपत्र प्रेषित किया गया था। इन आरोपों में बंदियों को अनावश्यक रूप से दंडित कर उनसे धन की वसूली किए जाने, जेल में तैनाती में पैसे लिए जाने, नियम विरुद्ध तरीके से बैरक आवंटित किए जाने, मुलाकात के लिए अवैध पैसे लिए जाने, बंदियों को सोने, लेटने, बैठने, नहाने धोने, शौचालय के प्रयोग तक के लिए अवैध धन की वसूली किए जाने आदि के आरोप लगाए गए थे।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार इन आरोपों के संबंध में भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने अविलंब इन सभी मामले में नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story