गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी की जनसभा में शामिल होंगे प्रदेश के कई कद्दावर नेता
--भाजपा पदाधिकारियों ने किया जनसभा स्थल का निरीक्षण
प्रयागराज, 18 मई (हि.स.)। 19 मई को होने वाली यमुनापार सौरव ग्राम मेजा में गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गंगापार सिकंदरा बहरिया एवं यमुनापार कोड़हारघाट करछना में निर्धारित जनसभा की तैयारी को लेकर बैठकों का क्रम जारी है।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि जनसभा को सफल बनाने के लिए इलाहाबाद लोकसभा एवं फूलपुर लोकसभा की संचालन समिति की बैठक दोनों लोकसभा के केंद्रीय कार्यालय में लगातार की जा रही है। विधानसभा स्तर पर भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं को 100 बस एवं सैकड़ों फोर व्हीलर की व्यवस्था संगठन द्वारा की गई।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री राधा मोहन अग्रवाल, संगठन महामंत्री धर्मपाल, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी, फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी विधायक प्रवीण पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, प्रदेश राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, सांसद रीता बहुगुणा जोशी व केसरी देवी पटेल, सांसद छत्तीसगढ़ विजय सिंह बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक हार्दिक पटेल एवं अनिल पराशर सहित प्रदेश के कई कद्दावर नेता मौजूद रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।