अमेठी में कांग्रेस और सपा गठबंधन पर बीजेपी की चोट
अमेठी, 12 अप्रैल (हि.स.)। एक तरफ कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी गठबंधन कर जहां चुनाव को साधने में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ अमेठी में भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी प्रतिदिन यादव समाज के हजारों लोगों के गले में भगवा गमछा डालते हुए बीजेपी की सदस्यता दिलाकर कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फेर रही हैं। बीजेपी का कहना है कि मोदी और योगी की नीतियों के साथ अमेठी सांसद के विकास कार्यों से प्रभावित होकर यादव समाज के प्रतिष्ठित लोगों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार सांसद आवास पर पहुंचकर भाजपा को समर्थन देने का विश्वास जताया जा रहा है।
यही नहीं, इसके पूर्व हाल में ही सांसद आवास पर लोकसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक सहित विभिन्न समुदाय के लोग पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी में आस्था जता चुके हैं। बीते गुरुवार को अमेठी विधानसभा के सैकड़ो ग्राम प्रधानों सहित हजारों की संख्या में यादव समाज के लोगों ने मेदन मवई स्थित सांसद के निजी आवास पर पहुंचकर बीजेपी का दामन थामा। तो वहीं शुक्रवार को एक बार फिर से अमेठी लोकसभा के विभिन्न क्षेत्र से यादव समुदाय के लोगों ने पार्टी में आस्था जताते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ रहने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि अमेठी लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता ओबीसी समुदाय से ही आते हैं। ऐसे में यदि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से इस वोट बैंक को साधने में कामयाब हो जाती है तो निश्चित रूप से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के दोबारा बढ़ते हुए कदम को रोक पाना कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के लिए असंभव होगा। क्योंकि अमेठी लोकसभा पर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ होने में मात्र 14 दिन शेष बचे हैं और अभी तक कांग्रेस पार्टी का घोषित ही नहीं हो सका है। कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता के अंतर्मन में पसोपेश बरकरार। इसी के चलते यह लोग खुलकर मैदान में नहीं देखे जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश त्रिपाठी/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।