सागर हाइवे पर लगे भीषण जाम में फंसी एंबुलेंस, गर्भस्थ शिशु की मौत

सागर हाइवे पर लगे भीषण जाम में फंसी एंबुलेंस, गर्भस्थ शिशु की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सागर हाइवे पर लगे भीषण जाम में फंसी एंबुलेंस, गर्भस्थ शिशु की मौत


- दूसरी एंबुलेंस में दर्द से तड़प रही प्रसूता को आशा बहू ने एंबुलेंस में ही कराया प्रसव

कानपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। कानपुर से हमीरपुर को जाने वाले सागर हाइवे में शुक्रवार को नौबस्ता के पास भीषण जाम लग गया। धीरे-धीरे यह जाम करीब 15 किमी दूर शंभुआ पुल को पार कर गया। इस दौरान पांच एंबुलेंस जाम में फंस गई। एक एंबुलेंस में सवार प्रसूता जब तक अस्पताल पहुंची उसका गर्भस्थ शिशु दम तोड़ चुका था। वहीं दूसरी एंबुलेंस एक ओर सवार प्रसूता दर्द से तड़पती रही, अन्तत: आशा बहू ने एंबुलेंस में ही प्रसव करा दिया।

घाटमपुर से नौबस्ता की ओर मेट्रो के कार्य के चलते भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध होने के बावजूद भारी वाहन पहुंच जाते हैं। गल्लामंडी तक हो रहे मेट्रो निर्माण के चलते हाईवे संकरा हो गया है। शुक्रवार को नौबस्ता के धोबिन पुलिया के पास से शुरू हुआ जाम धीरे-धीरे बढ़ता गया और देखते ही देखते वाहनों की कतार शंभुआ पुल तक पहुंच गई। बिधनू हाईवे से आकर मिलने वाली किसान नगर रोड भी ब्लॉक हो गई। करीब 15 किमी के लंबे भीषण जाम में पांच एंबुलेंस घंटों तक फंसी रही।

सचेंडी के पलरा गांव निवासी कमलेश ने बताया कि पत्नी सोनी को प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस से बिधनू सीएचसी के लिए निकले। किसान नगर रोड पर जाम लगा होने से एंबुलेंस रेंगते हुए किसी तरह से बिधनू हाईवे तक पहुंची। एंबुलेंस करीब तीन घंटे बिधनू हाईवे में जाम में फंसी रही। जब तक बिधनू सीएचसी पहुंचे तब तक गर्भस्थ शिशु की मौत हो चुकी थी। वहीं बिधनू ब्लॉक के छौकी गांव निवासी गर्भवती किरन भी घंटों जाम में फंसी रही, इस दौरान वह एंबुलेंस में दर्द से तड़पती रही। जैसे-तैसे एंबुलेंस सीएचसी गेट पर पहुंची, तब तक आशा बहू को एंबुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा। हर तरफ के रास्ते बंद होने के कारण जाम खुलवाने में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए। इसके बाद पुलिस ने रमईपुर व घाटमपुर रोड पर वाहनों का डायवर्जन किया, जिसके बाद जाम से राहत मिल सकी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story