विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने अंबरीश सिंह, पदाधिकारियों ने दी बधाई
मीरजापुर, 29 जुलाई (हि.स.)। अंबरीश सिंह को विश्व हिंदू परिषद का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। विहिप के जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल ने कहा है कि प्रखर वक्ता जिनके क्षणभर के सानिध्य एवं उद्बोधन से सभी प्रकार के मानसिक विकारों का नाश हो जाता है। उन्होंने हिंदू समाज को उसके अस्तित्व का बोध कराने वाले अंबरिश सिंह को विश्व हिंदी परिषद का केंद्रीय विशेष सम्पर्क प्रमुख एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता के नवीन दायित्व से सुशोभित होने की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर ई. विवेक बरनवाल, महेश तिवारी, राज महेश्वरी, कृष्ण कुमार, प्रविण, अमित पाठक, इंद्र कुमार सिंह समेत कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।