डॉ. आंबेडकर अकादमी मसोता के 21 छात्र पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 2025 में सफल

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. आंबेडकर अकादमी मसोता के 21 छात्र पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 2025 में सफल


गाजियाबाद, 1 मार्च (हि.स.)। गाजियाबाद के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है।आंबेडकर अकादमी, मसौता, गाजियाबाद के 21 छात्रों ने यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त कर संस्था का ही नहीं बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया है। यह संस्था मिशन पे बैक टु सोसायटी द्वारा संचालित किया जाता है।

अपर जिलाधिकारी नगर गंभीर सिंह ने छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि डॉ. आंबेडकर अकादमी द्वारा सिविल सेवा, एसएससी सीजीएल, बैंकिंग, रेलवे प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं के अनुशिक्षण तथा उच्च शिक्षा का मार्गदर्शन किया जाता है। यह शहरी काैतूहल से दूर प्रकृति की गोद में प्रदूषण रहित वातावरण में राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग -9 जिंदल नगर मसौता लिंक रोड पर गाजियाबाद से लगभग 15-20 कि. मी. दूरी पर स्थित आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से युक्त 50 छात्रों के लिए एक निःशुल्क आवासीय अनुशिक्षण व स्व-अध्ययन केंद्र है। अब तक यहां से 103 छात्र विभिन्न सरकारी सेवाओं में नियुक्ति पा चुके हैं। इसका श्रेय ट्रस्ट के प्रबंधन, उपयुक्त शैक्षणिक वातावरण, शिक्षकों की कटिबद्धता औरन छाननत्रों के आत्मविश्वास एवं कठिन परिश्रम पर जाता है। उन्होंने मार्गदर्शक आरिफ गौरी,आरके सुमन व सतेंद्र कुमार को बधाई देते हुए उनका आभार प्रकट किया है।

उधर इंडियन माइनॉरिटीज फोरम के अध्यक्ष आज़ाद खालिद ने भी इस संस्था की प्रशंसा की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

Share this story