अंबाला से खड़गपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
मुरादाबाद, 04 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बुधवार को बताया कि अंबाला छावनी से खड़गपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। सीनियर डीसीएम ने आगे कहा कि रेलगाड़ी संख्या 04558 अंबाला छावनी-छड़गपुर स्पेशल एक्सप्रेस 6 सितंबर को अंबाला से रात्रि 12ः30 बजे चलेगी और सुबह 5ः05 बजे मुरादाबाद आएगी। मुरादाबाद से बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, जाफराबाद, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, गोमो, पुरुलिया, टाटानगर होते हुए अगले दिन सुबह 5ः20 बजे खड़गपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन सिर्फ एक फेरा लगाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।