अमाैसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से दो कर्मचारी बेहोश

WhatsApp Channel Join Now
अमाैसी एयरपोर्ट पर रेडियो एक्टिव एलिमेंट लीक होने से दो कर्मचारी बेहोश


लखनऊ, 17 अगस्त (हि.स.)। चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमौसी) पर शनिवार को रेडियो एक्टिव एलिमेंट के लीक होने से दो कर्मचारी बेहोश हो गए। इससे हड़कम्प मच गया। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कार्गो एरिया को खाली कराया। टीम मामले की जांच में जुट गई।

एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से दी गई प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट से गुवाहाटी को एक उड़ान जा रही थी। इसी उड़ान से कैंसररोधी दवाओं के कंटेनर को भेजा जाना था। इन दवाओं में रेडियो एक्टिव एलिमेंट का प्रयोग होता है। डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल वाली साइड में कंटेनर की स्कैनिंग के दौरान मशीन ने बीप होने लगी। जिससे कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई। जैसे ही कंटेनर को खोला उसमें से निकली गैस से दो कर्मचारी बेहोश हो गये। इससे एयरपोर्ट पर हड़कम्प मच गया। फौरन मामले को संज्ञान में आते ही एसडीआरएफ-एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गयी। इलाके को खाली कराया गया।

एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि टर्मिनल-थ्री के पास कार्गो के पास कुछ दवाओं के बॉक्स से गैस लीक हुई थी। जानकारी होने के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम मौजूद है। स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। इसका एयरपोर्ट के संचालन पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story