इंडी गठबंधन के अमरनाथ सिंह मौर्य शनिवार को करेंगे नामांकन
प्रयागराज, 03 मई (हि.स.)। फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन के उम्मीदवार अमरनाथ सिंह मौर्य शनिवार को दो सेट में नामांकन करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेखार हुसैन ने संयुक्त हस्ताक्षर से पत्र भेजकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निग अफसर को अवगत कराया है।
यह जानकारी सपा के जिला मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ने देते हुए बताया है कि पूर्व विधायक मुजतबा सिद्दीकी एवं सोराव की विधायक गीता शास्त्री प्रस्तावक होंगी। मीडिया प्रभारी के अनुसार अमरनाथ सिंह मौर्य प्रीतमनगर स्थित अपने आवास से 11 बजे सुबह निकल कर हाईकोर्ट स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर एवं पीडी पार्क स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन करने के उपरांत जिला कलेक्ट्रेट मे नामांकन करने पहुंचेंगे।
नामांकन के बाद बालसन स्थित महात्मा गाँधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व नमन तथा समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जार्ज टाउन में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष स्व. जवाहर सिंह यादव की मूर्ति पर माल्यार्पण कर वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सम्बोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।