एल्यूमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन 24 को मनायेगा 'मिलन 2023'
-देश विदेश से कई चिकित्सक रहेंगे उपस्थित
प्रयागराज, 22 दिसम्बर (हि.स.)। मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज का ‘मिलन 2023’ एल्यूमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन 24 दिसम्बर को स्वर्ण जयंती (13वॉ बैच) एवं रजत जयंती (38वॉ बैच) भव्य रूप से मनाया जायेगा।
यह जानकारी शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में 13वें बैच के सचिव डॉ बी.बी अग्रवाल एवं 38वें बैच के सचिव डॉ. राजीव गौतम ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को दी। सृजन हास्पिटल के निदेशक डॉ बी.बी अग्रवाल ने बताया कि यह 1961 में शुरू हुआ था। कार्यक्रम में विदेशों से भी कई प्रसिद्ध चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। जिसमें अमेरिका, बहरीन, सिंगापुर आदि जगहों से डॉक्टर आ रहे हैं।
संघ के अध्यक्ष डॉ हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि उद्घाटन संरक्षक डॉ. एस.पी सिंह एवं डॉ. डी.के अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि सीएमओ चित्रकूट डॉ. भूपेश द्विवेदी करेंगे। इस अवसर पर चार चिकित्सकों को लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड तथा दो को एल्यूमिनाई वेलफेयर एसोसिएशन में बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।