जागृति विहार एक्सटेंशन में आवंटियों को प्लाट पर कब्जा मिलना शुरू
मेरठ, 21 सितम्बर (हि.स.)। आवास एवं विकास परिषद की जागृति विहार एक्सटेंशन योजना में प्लाॅट खरीदने वाले लोग कई वर्षों से कब्जा पाने को भटक रहे थे। गुरुवार को अधिकारियों की मौजूदगी में किसानों और प्लाॅट आवंटियों के बीच विवाद सुलझने की शुरुआत हो गई। कुछ आवंटियों को प्लाॅटों पर कब्जा भी मिल गया।
आवास एवं विकास परिषद ने कई वर्ष पहले जागृति विहार एक्सटेंशन के नाम से कॉलोनी विकसित की थी। इस योजना में फ्लैट बनाकर बेच दिए गए और प्लाॅट भी लोगों को आवंटित कर दिए गए। किसानों ने अतिरिक्त प्रतिकर की मांग करते हुए आवास एवं विकास परिषद को जमीन पर कब्जा नहीं दिया था, जिस कारण आवंटियों को भी अपने प्लाॅटों पर कब्जा नहीं मिल सका। प्लाॅटों पर कब्जा पाने के लिए आवंटी आंदोलन करते आ रहे हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा की मध्यस्थता से किसानों और आवंटियों के बीच समझौते की शुरुआत हो गई। किसानों ने जमीन पर कब्जा देना शुरू कर दिया तो आवंटियों को भी प्लाॅटों पर कब्जा मिलना शुरू हुआ। आवास एवं विकास परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंच कर प्लाॅटों की पैमाइश करा रहे हैं। योजना के सेक्टर पांच के 12 प्लाॅटों व सैक्टर तीन के एक प्लाॅट की पैमाईश कराई गई। प्लाटों के कब्जे मिलने से आवंटियों में खुशी की लहर है। जबकि किसानों का कहना है कि अधिकारियों के आश्वासन पर उन्होंने जमीन पर कब्जा दिया है। मांग पूरी नहीं हुई तो फिर से आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/सियाराम

